क्यू एस एप ने उड़ाए 45 हजार: युवक से कहा क्रेडिट कार्ड बनाना है, एप डाउनलोड करते ही खाता साफ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- Told The Young Man To Make A Credit Card, After Downloading The App, The Account Was Cleared
मुरैना37 मिनट पहले
मुरैना में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। फोन पर उससे अनजान युवक ने उसका क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया। जब उसने इंकार किया तो जबरदस्ती की। युवक के झांसे में आते ही उसने उससे क्यू एस नामक एप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड होते ही उसके खाता साफ हो गया और उसमें जमा 45 हजार रुपए कट गए। ऑनलाइन ठगी के मामले दिनों-दिन मुरैना में बढ़ते जा रहे हैं। लोग ठगों का निशाना बन रहे हैं और अपनी गाढ़ी-मेहनत की कमाई खो रहे हैं। युवक ज्वाला प्रसाद, निवासी ग्राम पमाया, जिला बानमोर, के पास 2 नवंबर 2022 को दोपहर 2 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। उसमें उससे कहा गया कि अप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाले तथा क्रेडिट कार्ड को अपडेट करवालंे नहीं तो आपके तीन हजार रुपए प्रतिमाह आपके खाते से कट जाया करेंगे। उसने उनसे उनका जन्म दिनांक पूछा और क्यू एस एप डाउन लोड करने को कहा। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड एवं एटीएम की फोटो कॉपी की फोटो खींचने को बोला। उस युवक के कहे अनुसार ज्वाला प्रसाद ने अपने मोबाइल से फोटो खींच कर भेज दिए। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से 38750 रुपए और एटीएम से 6500 रुपए कटने का मैसेज आ गया।

ज्वाला प्रसाद
Source link