Chhattisgarh

इंजी. रवि पांडेय ने गुरु नानकदेव की जयंती पर दी बधाई

जांजगीर-चांपा । गुरु नानकदेव जी का जन्म कार्तिक
पूर्णिमा के दिन 1469 ईस्वी में हुआ था l गुरु नानक देव ने मूर्ति पूजा का विरोध करते हुए एक निराकार ईश्वर की उपासना का संदेश दिया था यह बताते हुए प्रदेश महासचिव इंजी.रवि पांडेय ने आगे बताया कि गुरु नानक देव जी तात्कालिक समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

गुरु नानक देव जी की जयंती कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इंजी. रवि पांडेय ने बधाई देते हुए कहाकि गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु थे। उनका जीवन और शिक्षाएं न केवल धर्म विशेष के लिए बल्कि पूरे मानव जाति को सही दिशा दिखाती है ।
इसलिए उनके जन्म दिवस को प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाना जाता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है।

Related Articles

Back to top button