शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला: युवती ने एसपी से की शिकायत, कहा- मेरा गर्भपात कराकर की जान लेने की कोशिश

[ad_1]
बैतूल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

झल्लार थाना क्षेत्र के गांव डोक्या की एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने भैंसदेही क्षेत्र के गांव धामन्या निवासी युवक के खिलाफ शादी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी मर्जी के बिना युवक ने शादी का झांसा देकर जबरन अवैध संबंध बनाया, जब वह गर्भवती हुई तो युवक ने बहला-फुसलाकर उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात करवा दिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई, बाद में युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती युवक के घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने युवती और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। मामला पंचायत में भी गया लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।
शिकायत आवेदन में पीड़िता ने बताया कि गांव धामन्या का अरविन्द पिता लालजी कास्देकर डोक्या में उसके रिश्ते की बुआ के घर आता जाता था। लगभग 2 साल पहले अरविन्द ने मुझसे सम्पर्क और बातचीत करना चालू किया। मना करने पर भी अरविन्द बातचीत करता था, पीछा करता था। शादी की बात करने के लिए घर आया था। परिजनों ने अरविन्द को यह कहकर मना कर दिया था कि लड़की शादी लायक नहीं हुई, फिर भी अरविन्द शादी करने की बात बार बार कहने लगा और जबरन मिलने लगा। अरविन्द चोरी छिपे कभी घर पर तो कभी खेत में मिलने आता था और शादी का वादा करता था।
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता ने बताया कि कम उम्र होने के बाद भी अरविन्द ने शादी का झांसा देकर जबरन बलात्कार किया और गर्भपात कराकर जान लेने की कोशिश की। पुलिस थाना झल्लार में जाकर पुलिस वालों को सारी घटना बताई, बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Source link