गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का आज सीधी आगमन: जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, करेंगे जनता से सीधा संवाद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • Will Be Involved In Various Programs Organized In The District, Will Communicate Directly With The Public

सीधी11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कल 29 सितंबर को सीधी दौरे पर आ रहे है। जहां मंत्री जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रमुख कार्यक्रम चुरहट विधानसभा के गौरदह में शाम 3.30 बजे सभा और जनता के साथ संवाद, भाजपा प्रदेश महामंत्री और चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी के साथ करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के नेतृत्व में शानदार स्वागत एवं कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रीवा से सड़क मार्ग से मोहनिया होते हुए सीधी पहुंचेंगे। सीधी में प्रवेश करते ही भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह के नेतृत्व में शानदार वाहन काफिले के साथ स्वागत किया जाएगा।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 33 योजनाओं के संबंध में जिले की समीक्षा करेंगे। बैठक पश्चात 11.30 बजे ग्राम पटेहरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

गृहमंत्री दोपहर 12.30 बजे वैष्णवी गार्डन सीधी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ भाजपा के जिला, मोर्चा व मंडल के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दोपहर 1.30 बजे सीधी सर्किट हाउस में आएंगे।

जिसके पश्चात गृह मंत्री दोपहर 3.30 बजे से प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी और डॉ. प्रवीण तिवारी की ओर से आयोजित बहुआयामी और जनता के सेवार्थ चुरहट विधानसभा व्यापी शिव शक्ति सेवा संकल्प यात्रा गौरदह में शिरकत करेंगे और विधानसभा के कार्यकर्ताओं से रुबरू होंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में आयोजित मुख्य मंत्री सेवा अभियान के तहत आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं शाम 4.30 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button