अग्निवीर भर्ती परीक्षा, अलर्ट ग्वालियर: 7 से 20 अक्टूबर तक 13 जिलों के युवा पहुंचेंगे सागर, स्टेशन-बस स्टैंड पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- From October 7 To 20, Youth Of 13 Districts Will Reach Sagar, Police Increased Vigil At Station bus Stand
ग्वालियर33 मिनट पहले
फाइल फोटो
अग्निवीर भर्ती परीक्षा 7 से 20 अक्टूबर के बीच सागर में होने जा रही है। पर भर्ती परीक्षा को लेकर ग्वालियर में अलर्ट जारी है। 13 जिलों के युवा यहां भर्ती में शामिल होने पहुंचेगे। ऐसे में आते और जाते समय ग्वालियर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड ही सेंटर होंगे। इसलिए ग्वालियर पुलिस और GRP, RPF अलर्ट पर हैं। अभी से ही प्लेटफार्म से लेकर शहर की सड़कों पर पुलिस की हलचल दिखने लगी है। 13 जिलों के युवा सागर पहुंचेंगें, जिनकी संख्या 70 हजार के पार है।
इसमें आधे तो ग्वालियर-चंबल संभाग से हैं। इनका जाना-आना शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, यह पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि सागर जाने वाली बसों-रेलों की संख्या बेहद सीमित है और जाने वालों की संख्या असीमित। वहीं रेलवे ने सागर जाने वाली रेलों में अतिरिक्त कोच का अभी तक ऐलान नहीं किया है।
सेना भर्ती के दौरान हमेशा ही युवा भर्ती के समय आते जाते समय हंगामा करते हैं। विशेषकर भर्ती से लौटने वाले निराश युवा अपने सिलेक्ट न होने पर गुस्सा शासकीय सम्पत्ति पर उतारते हैं। अब 7 से 20 अक्टूबर के बीच सागर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा होने जा रही है। ग्वालियर-चंबल अंचल के युवाओं के लिए सागर जाने के लए सीमित साधन हैं। ग्वालियर ही सेंटर हैं जहां से युवा सागर के लिए बस या ट्रेन पकड़ेंगे। ग्वालियर से सागर के लिए तीन नियमित ट्रेन जाती हैं और दो ट्रेन वीकली हैं। नियमित ट्रेनों में उत्कल, मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति व गोण्डवाना एक्सप्रेस प्रतिदिन जाती हैं जबकि हीराकुण्ड एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन और जम्मूतवी व दुर्ग एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन जाती है। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं के अंचल से इस रैली में शामिल होने की संभावना को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ व जिला पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, वहीं जिला पुलिस ने भी इसके लिए अपने अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।
यह है सुरक्षा व्यवस्था
डीएसपी जीआरपी शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि सेना भर्ती को देखते हुए लाइन से बल की मांग की है। हर स्टेशन पर जीआरपी जवान और अफसर तैनात रहेगे। इसके साथ ही ग्वालियर स्टेशन पर भी आरपीएफ के साथ संयुक्त बल लगाया जाएगा। वहीं आरपीएफ टीआई संजीव कुमार आर्य ने बताया कि सेना भर्ती के लिए स्टेशन या ट्रेन में किसी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए आरपीएफ ने स्टेशन पर 15 से 20 जवान अतिरिक्त तैनात किए जा रहे है और इसी तरह हर छोटे स्टेशन पर दो-दो जवान तैनात किए जा रहे है, इसके अलवा क्यूआरटी टीम भी तैनात रहेगी जो ट्रेनों में हर स्थिति पर नजर रखेगी।
बसें भी कम ही जाती हैं सागर
ग्वालियर से आधा दर्जन के करीब बसें रोजाना ग्वालियर जाती है और प्रत्येक बस में करीब 50 से 60 सीट होती है, ऐसे में इन बसों में करीब 300 के करीब यात्री यात्रा कर सकते है। इसी तरह यहां से जाने वाली ट्रेनों में तीन से पांच जनरल कोच होते है और प्रत्येक कोच में 72 सीट होती है। पुलिस का कहना
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली को देखते हुए झांसी रोड और पड़ाव बस स्टैण्ड पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए जा रहे है और स्टेशन पर भी निगरानी की जा रही है। जरूरत के अनुसार संबंधित थाना प्रभारी बल की व्यवस्था करेंगे।
Source link