कोल अधिकारियों के वेतन विवाद में नया मोड़, 12वें जेबीसीसीआइ गठन की उम्मीदें बढ़ी

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025.कोल मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा के बाद कोल अधिकारियों के वेतन विवाद में नया मोड़ आ गया है। कमेटी की अनुशंसा के अनुसार, अधिकारियों का वेतन कर्मचारियों के वेतन से कम नहीं होना चाहिए।
इस अनुशंसा के बाद, 12वें जेबीसीसीआइ गठन की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जेबीसीसीआइ की अवधि 30 जून 2026 को समाप्त हो जाएगी और एक जुलाई 2026 से 12वें जेबीसीसीआइ की अवधि शुरू हो जाएगी।
कोल अधिकारियों ने वेतन विसंगति को लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (डीपीई) के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की बात कही गई थी। कमेटी की अनुशंसा के बाद, डीपीई के दिशा निर्देशों का पालन हो जाएगा।
हालांकि, कमेटी की अनुशंसा में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह अनुशंसा कब से लागू होगी और एरियर मिलेगा या नहीं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि विवाद सलटने के उम्मीद से 12वें जेबीसीसीआइ गठन होने की प्रबल संभावना जरूर हो गई है।