रेल यात्रियों के काम की खबर: भोपाल स्टेशन पर मिलेंगे लोकल प्रोडक्ट्स; हुबली-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी ट्रेन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Ancient Rare Artifacts To Be Found At Bhopal Station; Train Will Also Run Between Hubli Hazrat Nizamuddin

भोपाल36 मिनट पहले

रेलवे अब वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत भोपाल मंडल के स्टेशनों पर भी लोकल आइटम मिलेंगे। भोपाल के अलावा रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोक नगर एवं गुना पर एक-एक स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही भोपाल मंडल के रानी कमलापति और इटरासी स्टेशन से होकर हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी।

रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किए गए स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल मंडल के 10 स्टेशनों (भोपाल, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोक नगर एवं गुना) पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ का एनआईडी डिजाइन के अनुरूप स्टॉल स्थापित किया गया। इस योजना के तहत स्थानीय उत्पाद एवं व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और प्राचीन दुर्लभ कलाकृतियों को बढ़ावा देना है। इस व्यवसाय से जुड़े उद्यमों के लिए बेहतर अवसर विकसित हो रहे है। यात्रियों को भी स्थानीय चीजों से सीधे जोड़ा जा सकेगा।

हुबली-हजरत निजामुद्दीन-हुबली के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हुबली-हजरत निजामुद्दीन-हुबली के बीच में साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

  • गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से हर शुक्रवार को हुबली स्टेशन से रात 11.50 बजे प्रस्थान
  • गाड़ी संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से हर रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 3.55 बजे प्रस्थान करेगी

कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 3, स्लीपर के 10, जनरल के 2, पैंट्रीकार और पार्सलवान 1-1, जनरेटर कार के 2 सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।

गाड़ी के हॉल्ट : दोनों दिशाओं में गडग जंक्शन, बादामी, बागलकोट, बगेवाड़ी रोड, बीजापुर, सोलापुर, कुरदुवाड़ी जंक्शन, दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button