कोलार नहर विभाग की लापरवाही: किसान भुगत रहे खमियाजा, विभाग ने नहीं की नहर की सफाई, पानी हुआ ओवरफ्लो

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Farmers Are Bearing The Brunt Kolar Canal Department Did Not Clean The Canal, Canal Water Overflowed, The Farmer Suffered Loss
सीहोर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोलार नहर परियोजना विभाग की लापरवाही आज किसान भुगत रहे है, नहर फुट जाने के बाद किसान द्वारा खेत मे बोई गई उपज बह गई। वही ताजा मामला फिर दोबारा सामने आया है, जहां नहर की सफाई ना होने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो हो जाने के कारण किसान के खेत मे नहर का पानी बह निकला।
हालांकि जानकारी मिलने के बाद सम्बधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। लेकिन सवाल यह उठता है कि नहर विभाग ने नहर की बिना साफ-सफाई किए ही नहर में पानी छोड़ा गया। जिसका खमियाजा आज किसान भुगत रहे है है।
पूरा मामला नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम अतरालिया का है, जहां से कोलार नहर निकलती है, लेकिन सम्बधित विभाग द्वारा बिना सफाई किए ही नहर में पानी छोड़ दिया गया। जिससे नहर का पानी ओवरफ्लो हो जाने के कारण किसान की बोई हुई उपज पर पानी फिर गया।
बिना सफाई के नहर में छोड़ा पानी, किसान का हुआ नुकसान
कोलार नहर विभाग द्वारा किसानों की खेती सिंचित करने हेतु नहर में पानी तो छोड़ दिया गया। परंतु विभाग की लापरवाही के चलते नहर की सफाई नहीं की गई, जिससे नहर का पानी ओवरफ्लो होने के कारण किसान के खेत में बह गया, जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ।
ग्राम अतरालिया के किसान झब्बू लाल यादव ने बताया कि मेरे द्वारा खेत में बोवनी की गई और नहर की सफाई ना होने के कारण पानी नहर से बाहर निकल गया और मेरे खेत में आ गया, जिससे बोवनी की गई उपज बह गई। किसान का कहना है कि अधिकारी मौक़े पर तो पहुंचे ओर कहने लगे कि मुआवजा दिलवाया जाएगा।
अधिकारियों की हठधर्मिता- शर्मा
वहीं कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों की हठधर्मिता है, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। कोलार परियोजना में जब नहर से पानी छोड़ा गया उस समय कोई मेंटेनेंस नहीं हुआ। किसी भी प्रकार से नहरों की सफाई व टूटी क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत नहीं की गई।

Source link