CM ने मंत्रियों को दिलाया भ्रष्टाचार रोकने का संकल्प: शिवराज बोले- हमसे हो भ्रष्टाचार और गड़बडियां रोकने की शुरुआत

[ad_1]
भोपाल13 घंटे पहले
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज दीवाली के मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस बैठक में सीएम ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा दीपावली मप्र की जनता की जिंदगी में सुख समृद्धि लाए। आप सबको मैं एक टीम मानता हूं। मैं अपनी पूरी टीम को बधाई देता हूं। दो साल कोरोना के मैनेजमेंट में हमारा समय लगा इसके बावजूद हमन असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। आज मैं सभी को दीपावली संकल्प है ये संकल्प मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और अधिकारी भी लेंगे। बैठक में सीएम ने मंत्रियों से लेकर सभी जिलों के अफसरों को करप्शन को रोकने का संकल्प दिलाया। सीएम ने कहा
सीएम बोले- भृष्टचार रोकने की शुरुआत हमसे करें
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भृष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने कई बदलाव किए हैं। डीबीटी से खाते में पैसे डालने शुरु कर दिए। इसके बावजूद कई जिलों में पीएम आवास योजना में आवास की एकाध किश्त में से पैसे मार देते हैं पांच-दस हजार रूपए ले लेते हैं। सब जगह नहीं लेकिन, कुछ जिलों से ऐसी शिकायतें आई। जब भी ऐसी घटनाएं सामने आतीं हैं तो मन को कष्ट देतीं हैं। जितने कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी, आईजी डीआईजी आज जुडे़ हैं वे सब ये सोचें कि सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग कैसे हो सिस्टम कैसे बदले जिससे करप्शन की गुंजाइश न बचे। दीवाली के दिन हमें ये संकल्प लेना होगा कि बिना लिए-दिए समयसीमा में सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करना है। ये संकल्प लेना है। भृष्टाचार रोकने के लिए सरकार ने पहले भी कई व्यवस्थाएं बनाई हैं जनसुनवाई, सीएम हेल्प लाइन, समाधान ऑनलाइन कई तरह के उपक्रम चला रहे हैं। पब्लिक सर्विस डिलेवरी गारंटी एक्ट को मजबूती से क्रियान्वित करना है। अगर कोई समय पर काम नहीं करता है तो जुर्माना, हर्जाना लगाएं।
दीवाली के दिन शुरु हुई थी राम राज्य की परिकल्पना
सीएम ने कहा- लंका विजय के बाद दीपावली के दिन भगवान राम माता सीता, लक्ष्मण हनुमान जी के साथ अयोध्या आए थे। तब दीप जले थे। उस समय राम राज्य की कल्पना की थी। हम जो प्रयास कर रहे हैं उन्हें और बेहतर करने के लिए हम क्या संकल्प ले सकते हैं। इसलिए आज दीपावली के संकल्प के लिए जोड़ा है। मुझे बताते हुए भी यह प्रसन्नता है कि रामराज, दीपावली क्यों? लंका विजय के पश्चात दीपावली के दिन ही भगवान श्री राम मैया सीता, भैया लक्ष्मण और बाकी भगवान जी सहित सब लोगों के साथ वापस अयोध्या आए थे उस दिन अयोध्या में दीपक जले थे हर घर प्रसन्न था कब से दीपावली मनाए जाने की प्रथा है और एक उस समय कल्पना की रामराज्य की। रामराज्य का मतलब क्या तो तुलसीदास जी ने बड़े सरल शब्दों में 2 पंक्तियों में कहा, दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज काहुहि नहिं ब्यापा॥ दैहिक मतलब शारीरिक कष्ट, दैविक मतलब प्राकृतिक आपदाएं और भौतिक मतलब आप यह मान लीजिये रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई, दवाई और बाकी सुविधाएं ताकि जनता को कोई असुविधा ना हो; तो रामराज हमारा आदर्श है। इसलिए मुझे लगा कि दीपावली के दिन ही हम जो प्रयत्न कर रहे हैं उन प्रयत्नों को और आगे बढ़ाते हुए और बेहतर क्या करने का हम संकल्प ले सकते हैं।
2 नवंबर को होगा लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन
CM ने कहा 1 नवंबर को मप्र स्थापना दिवस के अगले दिन लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन होगा। इसमें 43 लाख बेटियों के परिवारों को जोड़ना है। इसमें सबको नहीं लाना है गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे, हर पंचायत में कार्यक्रम होंगे। आपको इसको पूरी गंभीरता के साथ 43 लाख परिवार जोड़ना है ताकि हम संदेश दे। कि लाडली लक्ष्मी का चमत्कार क्या हुआ और आगे लाडली लक्ष्मी 2 में हमको क्या करना है।
योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें कलेक्टर, कमिश्नर
सीएम ने कहा हमें दृढसंकल्पित होकर गडबडियों को रोकना है कोई नहीं माने तो सजा दिलवाना है छोडना नहीं हैं। गुड गवर्नेंस हमारा टारगेट है। जहां गड़बड हो सकती है तो वहां नजर रखें। ये एसपी, कलेक्टर की ड्यूटी है। शुरुआत हमसे ही करनी पड़ेगी। कहीं से भी कोई गुंजाईश न रहनें दें। विकास के काम समय पर हों गुणवत्ता पूर्ण हों। उमरिया जिले में एक योजना दस-12 साल से पूरी नहीं हुई। पीने के पानी की शहरी योजना अधूरी है। तो कलेक्टर, और जिले से लेकर वल्लभ भवन में बैठे अफसर क्या कर रहे हैं। समय से चीजें पूरी नहीं होतीं तो पैसा लग जाता है और लोगों को लाभ नहीं मिलता। सारे कलेक्टर, कमिश्नर सुनिश्चित करें कि बड़ी योजनाओं की रोज मॉनिटरिंग का सिस्टम बनाएं। कलेक्टर, प्रभारी मंत्री इसको देखें। पाइपलाइन के लिए सड़क खोद गए रेस्टोरेशन ही नहीं हुआ ये कौन कराएगा। कमिश्नर को सिस्टम बनाएं कि किस जिले की कब समीक्षा करेंगे। आपको डेली का शेड्यूल बनाया चाहिए किस योजना की कब समीक्षा करेंगे। विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि चीजें समय पर पूरी हों।
मैं दीपावली के बाद रोज जिलों को जोड़ूंगा, फिर गड़बड मिली तो नहीं छोड़ूंगा
मैंने पीएम आवास के हितग्राहियों को चिट्ठी इसलिए लिखी ताकि हितग्राही को ये पता होना चाहिए कि घर के लिए कितना पैसा मिल रहा है। मैंने लाखों चिटि्ठयां लिखीं हैं लेकिन 14 चिट्ठी लौटकर आईं हैं जिसमें हितग्राहियों ने शिकायतें की है।
26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम होंगे। ये केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं हैं। ये पर्यावरण बचाने का प्राचीन अभियान भगवान कृष्ण ने शुरु किया था। मैं भोपाल में गोवर्धन पूजा करुंगा। मंत्री अपनी सुविधा के अनुसार हर जिले में कार्यक्रम करें। पेड लगाएं, पर्यावरण से जुडे लोग उसमें शामिल हों। जनता में पर्यावरण बचाने का भाव पैदा हो।
Source link