Chhattisgarh

कोलकाता में शुरू हुई मानकीकरण समिति की छठवीं बैठक दोपहर चल रही, बोनस को लेकर चर्चाएं तेज़,देर रात तक चलने की संभावना

कोरबा। तमाम अड़चनों और विलंब के बाद आखिरकार गुरुवार को कोलकाता स्थित लेमन ट्री होटल में कोल इंडिया लिमिटेड की संयुक्त द्विपक्षीय समिति (JBCCI–XI) की मानकीकरण समिति की छठवीं बैठक शुरू हो गई। यह बैठक निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे देर से प्रारंभ हुई।

बैठक का मुख्य एजेंडा वर्ष 2025 का वार्षिक बोनस तय करना है। बोनस की राशि को लेकर कर्मचारी संगठनों और प्रबंधन के बीच खींचतान बनी हुई है। इधर, एचएमएस नेता शिवकुमार यादव ने बैठक से पहले जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि “सभी मिलकर 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच बोनस सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे।”

बैठक की शुरुआत प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रदर्शन का पॉवर प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने से हुई। इसके बाद औपचारिक रूप से बोनस पर चर्चा का दौर प्रारंभ हुआ। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक शुक्रवार तक चल सकती है।

इस बार की बैठक की खासियत यह रही कि इंटक (INTUC) के प्रतिनिधि भी पहली बार शामिल हुए, जिससे चर्चाओं का दायरा और व्यापक हो गया है। देर रात तक बैठक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य

समिति के अध्यक्ष एवं एमसीएल के सीएमडी उदय ए. कोले

सीआईएल निदेशक (एचआर) विनय रंजन

सभी सहायक कंपनियों के निदेशक (एचआर)

सिंगरेनी निदेशक (कार्मिक) जी. पोतरु (IAS)

मजदूर संगठनों से:

बीएमएस : सुधीर घुरडे, सुजीत सिंह, टी.एस. पवन कुमार

एचएमएस : शिवकांत पांडेय, शिवकुमार यादव, रियाज अहमद

एटक : रमेंद्र कुमार, हरिद्वार सिंह

सीटू : डी.डी. रामनंदन, आर.पी. सिंह

अनूप सिंह गुट : कुमार जयमंगल

इंटक : एस.क्यू. जामा, जनक प्रसाद

Related Articles

Back to top button