Entertainment

Nitesh Pandey Death: कभी अच्छा दोस्त, तो कभी अच्छा जीवनसाथी, कुछ ऐसा था ‘अनुपमा’ में पांडे का किरदार

Nitesh Pandey Death: बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पर सालों तक अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर नितेश पांडे ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर की लाश एक होटल में पाई गई है. माना जा रहा है कि नितेश को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई. हालांकि एक्टर की लाश को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है. खबरों की मानें तो नितेश इगतपुरी गए थे. जहां वह एक होटल में ठहरे थे. उसी होटस में उनकी मौत हो गई.

नितेश ने आखिरी बार छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल अनुपमा देखा गया था. हालांकि इससे पहले उन्होंने शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के साथ फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक्टर की मौत से पहले उन्हें अनुपमा में ही देखा गया था. एक्टर अपने पीछे ढ़ेर सारी यादें छोड़कर चले गए है. नितेश के चाहनेवाले उनके मौत के गम में डूब गए हैं. एक्टर का परिवार फिलहाल पूरी तरह टूट गया है.

अनुपमा में कैसा था किरदार?

नितेश ने आखिरी बार अनुपमा में एक बेहद अच्छा दोस्त और जाते-जाते शो में एक अच्छे पति का किरदार अदा किया था. सीरियल में नितेश ने अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड देविका के पति धीरज का किरदार निभा रहे थे. इसके अलावा वह अनुज कपाड़िया के बेहद खास दोस्त थे जो उनकी परेशानी को बिना कहे समझ लिया करते थे.

शो में देविका संग होने वाली थी शादी

अनुपमा में दिखाया गया था कि धीरज उर्फ नितेश एक बार फिर से देविका के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार थे. देविका और धीरज दोनों ही अपनी शादी को लेकर एक्साइटिड थे. हालांकि अनुज और अनुपमा के बीच आई दूरी की वजह से दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब देविका के लिए मेकर्स को दूसरा धीरज तलाश करना होगा. वहीं अनुपमा भी धीरज को भाई की तरह मानती थीं. वो भी बस यही चाहती थी कि उनकी बेस्ट फ्रेंड को उसका प्यार मिल जाए.

Related Articles

Back to top button