कोर्ट ने सुनाई सजा: सोते वक्त एक साल की बच्ची से हरकत करने वाले दरिंदे को आजीवन कारावास

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

विशेष न्यायालय ने एक साल की बच्ची से हरकत करने वाले दरिंदे सोनू बंसल को आजीवन कारावास की सजा और पांच हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।
विशेष न्यायालय ने 29 सितंबर 2018 को जेल रोड सुतार गली स्थित निर्माणाधीन मल्टी में एक साल की बच्ची से हरकत करने वाले दरिंदे सोनू बंसल को आजीवन कारावास की सजा और पांच हजार रुपए का अर्थदंड किया है। मल्टी में चौकीदारी करने वाली महिला ने बच्ची को साड़ी से बनाए झूले में सुला दिया था। मां अपनी पांच साल की बड़ी बेटी के साथ सोने गई थी। देर रात ढाई बजे बच्ची के रोने की आवाज आई तो मां ने बड़ी बेटी से जाकर देखने का कहा। बच्ची झूले में नहीं थी।
सीढ़ियों पर कागज में लिपटी हुई थी। उसके साथ हरकत की गई थी। परिवार उसे अस्पताल लेकर गया। बाद में पुलिस ने जांच की। सीसीटीवी फुटेज निकाले तो आरोपी सोनू द्वारा हरकत किए जाने की बात सामने आई थी। डीपीओ संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक इस मामले को शासन ने चिह्नित और सनसनीखेज अपराध की श्रेणी में रखा था। जांच के बाद चालान पेश किए जाने और मजबूती से पुलिस का पक्ष रखा था। पीड़ित परिवार को दो रुपए प्रतिकर के रूप में दिए जाएंगे।
Source link