Chhattisgarh

कोरबा : हसदेव नदी में लाश मिली, गले में कट व शरीर में चोट

कोरबा- चोटिया, 03 अप्रैल। जिले के पसान थाने के अंतर्गत कोरबी पुलिस चौकी के निकट चिरमिरी सड़क मार्ग में पुलिस चौकी से महज़ आधा किलोमीटर दूर हसदेव नदी पुल के नीचे एक युवक की लाश मिली है। मार्निंग वॉक पर निकले पुलिस कर्मियों ने इसे देखा। इस घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जब हमारे संवाददाता ने इसकी पड़ताल की तो चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान द्वारा उक्त लाश कोरबी में काफी दिनों से निवास कर रहे बबलू गोंड उम्र लगभग 30 वर्ष का बताया गया है। मृतक मूलतः ग्राम लोहारी, मनेन्द्रगढ़ कोरिया का निवासी था।

मृतक विगत करीब 2 वर्ष से यहाँ कोरबी में हसदेव नदी के किनारे पम्प हाउस के पास पत्नी कायामति एवं सास बिरसो बाई के साथ रह रहा था। सास करीब 15 वर्षों से निवासरत है।


मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। मृतक के गले में कटे के निशान, कंधे एवं पसली में गहरे चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर शव को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने उपरांत जांच में तेजी आएगी।

Related Articles

Back to top button