कोरबा: हनुमान मंदिर से जंजीर काट कर दान पेटी की चोरी, आधी रात चढ़ावा ले उड़े चोर; सीसीटीवी में हुए कैद

कोरबा । शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच अब चोरों ने आस्था के केंद्र को भी नहीं बख्शा। कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर की दान पेटी को अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी कर लिया। इस पूरी घटना की वारदात रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना का खुलासा सुबह उस समय हुआ जब शनिवार की सुबह ऑटो संघ के सदस्य और पदाधिकारी नियमित पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। दान पेटी गायब देख सभी स्तब्ध रह गए। इसके बाद रेलवे आरपीएफ और जिला कोतवाली पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।
ऑटो संघ के सदस्यों के अनुसार, दान पेटी पिछले करीब डेढ़ साल से नहीं खोली गई थी और इसमें प्रतिदिन ऑटो संघ के सदस्य व श्रद्धालु चढ़ावा चढ़ाते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में लगभग 80 से 90 हजार रुपये नकद मौजूद थे।
ऑटो चालक राम नारायण यादव ने बताया कि हनुमान मंदिर में ऑटो संघ और स्थानीय लोगों के द्वारा पिछले कई साल से यहां कई बड़े आयोजन किए जाते हैं, जहां भोग भंडारा के अलावा हनुमान जयंती पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मंदिर परिसर में दान पेटी को जंजीर से बांधकर रखे हुए थे जो पिछले दो साल से नहीं खुला था।
ऑटो चालक यशवंत कुमार चंद्रा ने बताया कि यह घटना देर रात की है लगभग 12 बजे सामने आई है, जहां सीसीटीवी में चोर नजर आ रहे हैं। इस मार्ग पर स्टेशन आने जाने वाले लोगों की आवाजाही रहती है, सामने आरपीएफ थाना भी है। इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोरी की घटना को अंजाम दे दिए।
इसकी शिकायत ऑटो संघ के द्वारा कोतवाली थाना पुलिस से की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच करवाई करने की बात कह रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, अब तो चोर भगवान के दरबार तक पहुंच गए हैं। यह कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय नागरिकों और ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।










