कोरबा : स्वामी विवेकानंद उपनगर दर्री के ब्रह्म प्रभात शाखा में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

कोरबा,13 जुलाई (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुरु पूर्णिमा उत्सव गरिमापूर्वक मनाया जाता है। इसी क्रम में आज प्रातः 7:00 से 8:00 बजे कोरबा जिला के स्वामी विवेकानंद उपनगर के ब्रह्म प्रभात शाखा शिव नगर , रूमगरा में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद उपनगर के माननीय संघचालक हेमन्त माहुलीकर, मुख्यवक्ता के रूप में धर्म जागरण कोरबा जिला निधि प्रमुख राम प्रसाद राजपूत जी एवं मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद हेत राम चंद्रा उपस्थित हुए ।
उत्सव में सामूहिक गीत संतू राम सारथी , अमृत वचन आयुष बहादुर सोनी, सुभाषित एबीवीपी जिला मीडिया प्रभारी श्री जय सिंह राठौर, व्यक्तिगत गीत श्री बजरंग बहादुर सोनी जी ने प्रस्तुत किया । मुख्य वक्ता श्री राजपूत जी ने गुरु पूजन एवं समर्पण संबंधी विचार प्रस्तुत किए । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भगवा ध्वज को गुरु स्थान प्रदान करने का कारण उपस्थित स्वयंसेवकों को समझाया । उक्त उत्सव में ग्राम के वरिष्ठ जन, तरुण – बाल स्वयंसेवकों ने पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में विशेष रूप से सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकायें और भैया बहनें भी उपस्थित थे ।