Chhattisgarh

कोरबा : स्ट्रीट लाइट का सुधार, मरम्मत व बदलने का कार्य निरंतर जारी

आयुक्त ने दिए निर्देश सड़कों पर न रहे अंधेरा, सभी स्ट्रीट लाइट जले , यह सुनिश्चित करें

कोरबा, 17 अगस्त – आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर नगर पालिक निगम कोरबा के विद्युत विभाग के अमले के द्वारा स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट के सुधार, मरम्मत व आवश्यकतानुसार लाइटों को बदलने , नई लाइट लगाने का कार्य निरंतर जारी है , इसी कड़ी में आज भी कोरबा , कोसा बाड़ी , रविशंकर नगर सहित बाकी मोगरा व दर्री जोन में स्ट्रीट लाइटों व हाई मास्ट लाइटों के सुधार मरम्मत के कार्य किए गए।

निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम के विद्युत विभाग के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं कि, सड़कों पर अंधेरा ना रहे , स्थापित स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट जले, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें। निगम अमले द्वारा विगत दिनों से इस पर लगातार कार्रवाई कर लाइटों के सुधारने व बदलने का कार्य किया जा रहा है, निगम के सहायक अभियंता राकेश मसीह ने बताया कि इसी कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 8 ईमली डुग्गू बायपास रोड, भिलाई खुर्द नंबर 1 , वार्ड क्रमांक 32 बालाजी मंदिर रोड ,वार्ड क्रमांक 31 झगहरा बस्ती , वार्ड 23 रविशंकर नगर , वार्ड क्रमांक 28 आरपी नगर, वार्ड क्रमांक 52 दर्री सहित बाकी मोगरा जोन के विभिन्न भागों में स्ट्रीट लाइट का सुधार व मरम्मत कार्य किया गया, साथ ही आवश्यकतानुसार लाइटें बदली गई , उन्होंने बताया कि हाई मास्ट लाइटों का सुधार व मरम्मत का कार्य भी किया गया एवं बंद पड़ी लाइटें जलाई गई।

Related Articles

Back to top button