Chhattisgarh

कोरबा से बड़ी खबर : जेल से फरार चार आरोपियों में से तीसरे की हुई गिरफ्तारी

कोरबा, 06 अगस्त । जिला जेल से 2 अगस्त को फरार हुए चार आरोपियों में से तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। इससे पहले मंगलवार को दो आरोपियों राजा कंवर और सरना सिंकू को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया था।

तीसरे फरार बंदी दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिन पोडीबहार नीचे मोहल्ला को आज कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह गिरफ्त में आने से बचने के लिए कोरबा से बाहर निकलने की तैयारी में था, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर और तकनीकी तौर पर की जा रही पतासाजी से मिले सुराग के जरिए उसे शहर छोड़कर भागने से पहले दबोच लिया गया।

वहीं चौथे आरोपी चंद्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया उम्र 20 वर्ष, साकिन कमतरा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि वह भी देर-सबेर पकड़ लिया जाएगा। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है।

Related Articles

Back to top button