कोरबा : शासकीय प्राथमिक शाला में न पानी, न साफ-सफाई, मैदान भी बदहाल, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा, 16 जून । कोरबा जिले में आज से विद्यालय प्रारंभ हो चुके है और छात्र भी विद्यालय जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच विद्यालयो की लापरवाही सामने आ रही है। बालको सेक्टर-5 स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में छात्रों की पढ़ाई के साथ अब उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय में 250 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय में मध्यान्ह भोजन तो संचालित हो रहा है, लेकिन भोजन पकाने के लिए स्वच्छ जल की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं पीने के पानी की भी भारी कमी है, जिससे बच्चों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि विद्यालय में एक भी भृत्य नियुक्त नहीं है, जिसके चलते साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए जो मैदान है, वह पूरी तरह गड्ढों और घास से भर चुका है। मैदान की मरम्मत नहीं होने से बच्चे जंगल जैसी स्थिति में खेलने को मजबूर हैं, जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने विद्यालय की अव्यवस्थाओं पर त्वरित कार्यवाही कर स्थिति सुधारने की मांग करी हैं। साथ ही, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने भी विद्यालय की हालत पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र समाधान की अपील करी हैं।