कोरबा शहर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी पहलकोसाबाड़ी में तैयार वेंडिंग ज़ोन, बुधवारी बाजार–घंटाघर रोड होगा अतिक्रमणमुक्त

कोरबा। शहर को अतिक्रमणमुक्त और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कोसाबाड़ी क्षेत्र में पार्किंग एरिया के भीतर वेंडिंग ज़ोन का निर्माण कर सड़कों और फुटपाथों पर जमे ठेले–गुमटी संचालकों को वहां शिफ्ट किया जा रहा है। निगम की इस कार्रवाई के बाद जल्द ही बुधवारी बाजार से लेकर घंटाघर चौक तक का पूरा मार्ग अतिक्रमणमुक्त हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, बुधवारी बाजार क्षेत्र में करीब 40 ठेले–गुमटी वर्षों से सड़क किनारे और फुटपाथ पर कब्जा जमाए हुए थे। इनमें मोबाइल एक्सेसरीज, कपड़ा, नाश्ता दुकान और छोटी दुकानों के व्यापारी शामिल हैं। नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे के बाद इन सभी के लिए पार्किंग स्थल में लगभग 40 व्यवस्थित दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन व्यापारियों को दुकान आवंटित कर बुधवारी बाजार से घंटाघर चौक तक के मार्ग को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत सीएसईबी चौक से जैन चौक (बुधवारी) होते हुए आईटीआई चौक से कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ का निर्माण 36 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत कोसाबाड़ी चौक से घंटाघर होते हुए जैन चौक तक कई विशेष कार्य भी किए जा रहे हैं। योजना के तहत बुधवारी बाजार को मॉडल मार्केट के रूप में विकसित करने के लिए चारों ओर बाउंड्रीवॉल का निर्माण जारी है, जिससे पार्किंग एरिया की ओर से फ्लाईओवर ब्रिज चढ़कर सीधे बाजार में आवाजाही संभव हो सकेगी। इससे वर्षों से कम उपयोग में आ रहे पार्किंग स्थल को नई पहचान मिलेगी और वेंडिंग जोन के कारण छोटे व्यापारियों के कारोबार में भी वृद्धि होगी।
कोसाबाड़ी वेंडिंग जोन में दुकानों का आवंटन दो माह पूर्व ही किया जा चुका है, जिसके बाद कई व्यापारियों ने वहां दुकानें शुरू कर दी हैं। पार्किंग स्थल का बड़ा हिस्सा खाली होने से अब वह क्षेत्र अधिक सुव्यवस्थित दिखने लगा है। वहीं बुधवारी बाजार के पास बन रहा वेंडिंग जोन इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है। ऐसे में नए साल में बुधवारी बाजार से घंटाघर तक सड़क किनारे लगे सभी ठेले–गुमटी के व्यवस्थित रूप से शिफ्ट होने की उम्मीद है। नगर निगम की यह पहल न केवल शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाएगी बल्कि交通 व्यवस्था और शहर की सुंदरता को भी बेहतर बनाएगी।




