स्टेडियम मैदान पर लॉटरी: बच्चों ने डिब्बे से निकाली पर्ची , पटाखा बाजार के लिए लॉटरी से 138 व्यवसायियों को स्टेडियम मैदान पर आवंटित की जगह

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- The Children Took Out The Slip From The Box, The Place Allotted To 138 Businessmen On The Stadium Ground By Lottery For The Cracker Market
खंडवा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटाखा दुकान के लिए बच्चाें ने डिब्बे से पर्ची निकालकर लाॅटरी खाेली।
पटाखा बाजार स्टेडियम पर लगेगा। इसके लिए बुधवार दाेपहर स्टेडियम मैदान पर लाॅटरी से 138 व्यवसायियों को अस्थायी रूप से जगह आंवटित की गई। दुकान के लिए जगह मिलते ही व्यवसायियों ने टेंट लगाकर दुकान लगाने की तैयारी शुरू की। मैदान पर निगम द्वारा प्रकाश और सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रत्येक दुकानदार को आग से सुरक्षा के लिए रेत और पानी का इंतजाम करना हाेगा। 12 बजे शुरू हुई लॉटरी की प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली।
व्यापारियों के नाम लिखने के साथ प्रत्येक दुकानदार से 4826 रुपए शुल्क निगम द्वारा वसूला गया। इसमें सफाई, भूमि शुल्क सहित अन्य राशि शामिल है। बच्चों ने डिब्बे से पर्ची निकालकर लाॅटरी खाेली। प्रत्येक दुकानदार को 8 बाय 10 की जगह उपलब्ध कराई गई। महापौर अमृता यादव, निगमाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, उपायुक्त सचिन सिटोले, जाकिर जाफरी, रामचरण खरे, अजय सारसर सहित अन्य मौजूद थे।
व्यापारियों को नियमों का करना होगा पालन
पटाखा दुकानों के लिए निगम अमले ने मंगलवार रात को ही 135 दुकानों के लिए चूने की डाल दी थी। बुधवार को आंवटन की प्रक्रिया के दौरान 3 दुकानदारों के लिए अलग-अलग से जगह आवंटित की गई। कुल 138 दुकानें लगाई जाएगी। उपायुक्त जाकिर जाफरी ने बताया व्यापारियों को नियमों का पालन करना होगा।
Source link