कोरबा : रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से रजत जयंती रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

कोरबा,11 सितम्बर (वेदांत समाचार) आज दिनांक 11/06/2025 को शासकीय इं वि स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया के संरक्षण में एवं दिशानिर्देश अनुसार एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से रजत जयंती रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कोरबा शहर के नागरिकों को राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और आने वाले वर्षों में विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के संकल्प को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों की यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को और आगे बढ़ाना अब हमारी जिम्मेदारी है। युवा वर्ग को चाहिए कि वे अपने कौशल, ऊर्जा और संकल्प से प्रदेश को नई दिशा दें। रजत जयंती समारोह का सार यही है कि छात्र केवल शिक्षा तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राज्य के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का सपना तभी साकार होगा, जब आज की युवा पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार बने।”
प्राचार्य मैडम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रजत जयंती रैली को रवाना किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कोसाबाड़ी चौक तक पहुँची। इसमें एनएसएस, एनसीसी तथा महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में रंग-बिरंगे बैनर, नारे और पोस्टर के माध्यम से नोनी सशक्तिकरण योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना जैसी राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के बारें में बताया गया।
रैली के बाद छात्रों द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों कोसाबाड़ी चौक और सुभाष चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इन प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों, सामाजिक आर्थिक स्वास्थ्य एवं जन कल्याण कारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि राज्य की योजनाओं के उद्देश्य को सफल बनावें । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अजय पटेल और एनसीसी अधिकारी प्रो. शुभम डोरिया ने समारोह के उद्देश्य एवं महत्व को रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि राज्य की योजनाएँ तभी सफल होंगी जब समाज जागरूक होकर उनमें सक्रिय रूप से भाग लेगा।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनेश श्रीवास, बलराम कुर्रे, कन्हैया सिंह कंवर,अतिथि व्याख्याता कुंदन कर्ष, रजत बैस, श्रीमती सुमित्रा, सुश्री अनम खान ,सुश्री रीतिका एवं एनएसएस, एनसीसी के छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।