कोरबा: यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, नववर्ष की रात हुड़दंग मचाने वाले चालक पर कार्रवाई

कोरबा, 03 जनवरी। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले एक कार चालक के खिलाफ यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 12 BB 9917 का चालक निहारिका क्षेत्र में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इस दौरान वह अनावश्यक रूप से हूटर बजाकर पुलिस सायरन की नकल कर रहा था, जिससे सड़क पर चल रहे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित वाहन को चिन्हित कर कार्रवाई की।
जांच में सामने आया कि चालक शिवा राठौर, पिता मुकेश कुमार राठौर, निवासी पथरीपारा द्वारा कार में अवैध रूप से ब्लैक फिल्म और हूटर लगाया गया था, जो स्पष्ट रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन है। इस पर यातायात अधिनियम के तहत कुल 4300 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यातायात एएसआई मनोज कुमार राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए वाहन को चालक के घर से लाकर यातायात थाना कोरबा में खड़ा कराया गया। साथ ही कार से ब्लैक फिल्म और हूटर हटवाए गए।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।




