ब्लेड सें कटा मिला युवती का हाथ और गला: फ़र्जी आई.डी बताकर होटल में रुके युवक-युवती , युवती की हुई शिनाख्त, युवक की तलाश जारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Young Man And Woman Stayed In The Hotel By Telling Fake ID, The Girl Was Identified, The Search For The Young Man Continues
जबलपुर15 मिनट पहले
जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में मंगलवार की दोपहर जिस युवती का शव मिला था पुलिस ने उसकी शिनाख्त बरेला निवासी शिल्पा शर्मा (22) के रूप में की हैं। मृतिका के शव के पास उसका आधार कार्ड मिला था जिसमें कि पता ओमती लिखा हुआ था, पुलिस जब आधार कार्ड में लिखे पते पर पहुंची तो वंहा बने मकान खंडहर हो चुके थे। मृतिका शिल्पा के पिता होम गार्ड में थे जो कि अब बरेला थाना के बलहारा गांव में रह रहें हैं।
शिल्पा के साथ रहने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही हैं, युवक की अंतिम लोकेशन देवास मिली हैं। बताया जा रहा हैं युवक गुजरात का रहने वाला हैं। तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक मृतिका और युवक दोनों रविवार की दोपहर होटल पहुंचे थे। लड़के ने अपना नाम अभिजीत पाटीदार और लड़की ने अपना नाम राखी मिश्रा बताया था। आई.डी प्रूफ में दोनों ने अपना आधार कार्ड दिखाया जिसके बाद होटल स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर-5 में रुकवाया। होटल में एडवांस के रूप में बतौर 15 सौ रुपए जमा किए गए थे।
रविवार की शाम को दोनों घूमने गए, बाद में लड़का वापस आया पर उसके साथ लड़की नही थी। उस दिन रात को और फिर 7 तारीख की दोपहर लड़के ने होटल में खाना खाया और फिर घूमने के लिए होटल से बाहर निकल आया। शाम 4 बजे लड़का और लड़की होटल में आते हैं करीब ढाई घंटे रुकने के बाद लड़का अकेला होटल सें बाहर निकलता हैं फिर दुबारा उसे आते हुए नही देखा गया। मंगलवार की दोपहर तक जब कमरा नंबर-5 से किसी तरह का नाश्ता और खाने का आर्डर नही आया तो दरवाजा खटखटाया गया , जब अंदर से किसी तरह की आवाज नही आई तो कमरे को मास्टर चाबी सें खुलवाया गया जहां देखा कि युवती की बॉडी रजाई से ढंकी हुई थी जिसमें खून लगा हुआ था। युवती की हाथ की कलाई और गले में कटने का निशान मिला था। पास में ही 2 ब्लेड भी पुलिस को मिलें।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कमरे में दो शराब की बोतल भी मिली हैं जिसमें एक खाली थी जबकि दूसरी आधी भरी हुई। इसके अलावा पुलिस को शराब से भरे दो गिलास भी कमरे में मिलें हैं । होटल में लगे डी.वी.आर सें पुलिस ने युवक की तस्वीर निकाली हैं। इस घटना के बाद थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहें हैं। मंगलवार को हुई इस घटना की खबर थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया को करीब दोपहर 12 बजे लग चुकी थी पर उन्होंने सी.एस.पी को यह जानकारी 2 घंटे बाद दी , तब तक आरोपी को भागने के लिए समय भी मिल गया। इसके अलावा रिसोर्ट, होटल और रेस्टारेंट में भी पुलिस की चैकिंग ना होना इस तरह के अपराध और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है।
Source link