कोरबा में 22 से 30 सितंबर तक होगी दिव्य श्रीराम कथा,जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे नव-निर्मित मानस मंदिर का लोकार्पण

कोरबा। परम सौभाग्य और हर्ष का विषय है कि पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन कोरबा में हो चुका है। वे 21 सितंबर को चित्रकूट से प्रस्थान कर मां भवानी मंदिर परिसर स्थित नव निर्मित भव्य मानस मंदिर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत और आरती की गई।
यह आयोजन 22 से 30 सितंबर तक चलेगा। इसी अवसर पर मानस मंदिर में माता कौशल्या की गोद में विराजमान बाल स्वरूप प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण संपन्न होगा।
22 सितंबर को मां सर्वमंगला मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रातः 11 बजे विशाल कार एवं बाइक रैली निकाली जाएगी, जो पावर हाउस रोड, टीपीनगर चौक, सीएसईबी चौक, कोहड़िया मार्ग होते हुए भवानी मंदिर पहुंचेगी। दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक दिव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा।
कथा का दिनवार विवरण
22 सितंबर – श्रीराम कथा महिमा
23 सितंबर – भगवान शिव विवाह प्रसंग
24 सितंबर – प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव
25 सितंबर – श्रीराम बाल लीला
26 सितंबर – श्रीराम-सीता विवाह प्रसंग
27 सितंबर – श्रीराम व केवट प्रसंग
28 सितंबर – श्रीराम-भरत मिलाप
29 सितंबर – श्रीराम व शबरी प्रसंग
30 सितंबर – श्रीराम राज्याभिषेक एवं कथा का समापन
जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज, जिन्होंने नेत्र ज्योति न होते हुए भी अपनी साधना व दिव्य ज्ञान से अनेक धर्मग्रंथों का अध्ययन व रचना की है, श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। उन्होंने रामजन्मभूमि विवाद में ग्रंथ प्रमाण प्रस्तुत कर देशभर को चकित किया था।
यह नौ दिवसीय कथा मां भवानी मंदिर दर्री डेम, कोरबा के पावन परिसर में आयोजित की जा रही है।