Chhattisgarh

कोरबा में हाथी का हमला: खेत की रखवाली करने जा रहे युवक की मौत, परिजनों को 25 हजार की तत्काल सहायता

कोरबा, 08 नवंबर। जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत करतला रेंज में मानव और हाथी के द्वंद्व का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। बोतली गांव में देर रात एक युवक की हाथी के हमले में मौत हो गई। वह अपने खेत की फसल की रखवाली के लिए जा रहा था, तभी आमाबाड़ी के पास एक अकेला गजराज अचानक उसके सामने आ गया और हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बोतली गांव निवासी 36 वर्षीय शिव नारायण कंवर पिता बंकट सिंह कंवर रात लगभग एक बजे खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में उसका सामना एक विशालकाय हाथी से हो गया। अचानक हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ने वन विभाग को अवगत कराया। इसके बाद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृतक के परिवार को तत्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान कर दिए गए हैं। विभागीय प्रावधान के अनुसार वन्यप्राणी हमले में जनहानि पर 6 लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शेष 5 लाख 75 हजार रुपए भी जल्द ही परिजनों को दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि करतला रेंज में पिछले सप्ताह से 38 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। यह दल पीडिया और आसपास के क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था। बीती रात दल आगे बढ़कर बोतली जंगल की ओर चला गया। इसी दौरान दल से अलग हुआ एक हाथी गांव के पास पहुंचा और यह हादसा हो गया।

करतला रेंज में एक माह के भीतर हाथी के हमले से यह दूसरी मौत है। इससे पहले रामपुर सर्किल में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की भी हाथी के हमले में मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button