ट्रांसपोर्टर को लगाई 40 लाख की चपत: एडवांस लेकर कंपनी संचालक ने नहीं भेजी ट्रक की बॉड़ी, FIR

[ad_1]
ग्वालियर5 घंटे पहले
ग्वालियर में एक ट्रांसपोर्टर को ट्रक की बॉडी बनाने वाली कंपनी ने 40 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई कॉलोनी की है। पीड़ित ने कंपनी को अपने तीन ट्रक की बॉडी बनाने का ऑर्डर दिया था, जबकि उसने सिर्फ एक ही बॉडी बनाकर दी थी। ठगी का पता उस समय चला जब काफी समय बीतने पर भी ट्रक की बॉडी नहीं मिली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कंपनी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई कॉलोनी में रहने वाले केशव उपाध्याय पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। उनकी एलिवेशनल लाॅजिस्टक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। वर्ष 2016 में केशव उपाध्याय ने महिन्द्रा कंपनी से तीन ट्रक हर्ष प्राइम मूवर्स से खरीदे थे, जिनकी बॉडी बनवाने के लिए उन्होंने काम फरीदाबाद हरियाणा की कंपनी मार्स इक्विमेंट्स इंडस्ट्रीज को सौंपा था। बॉडी बनाने के लिए एडवांस के तौर पर 20 लाख रुपए का केशव उपाध्याय ने पेमेंट भी कर दिया था। कंपनी ने उन्हें एक ट्रक की बॉडी बनाकर दे दी थी। इसके बाद कंपनी ने जल्द ही दोनों ट्रकों की बॉडी और बनाने का आश्वासन देते रहे, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी बॉडी बनाकर नहीं दी। ट्रांसपोर्टर केशव जब कंपनी के संचालक से ट्रकों की बॉडी के बारे में बात करते तो वह एक दो हफ्ते में बॉडी बनवाकर भेजने की बात कहकर टालते रहे। परेशान होकर ट्रांसपोर्टर थाने पहुंचा।
संचालक को पकड़ने पुलिस टीम रवाना
पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि पीड़ित ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी कंपनी संचालक की जानकारी जुटाने के लिए एक टीम रवाना की है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Source link