Chhattisgarh

कोरबा में सर्पदंश से गर्भवती महिला की मौत, जांच शुरू

कोरबा, 31 दिसंबर। जिले के करतला थाना क्षेत्र में सर्पदंश की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आठ माह की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया है और तहसीलदार द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह मामला ग्राम बोतली के आश्रित ग्राम टेंगरमार का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय राधिका मांझी मंगलवार दोपहर खाना खाने के बाद घर के आंगन में बने बाथरूम की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक उनका पैर एक सांप पर पड़ गया। सांप ने राधिका को एक नहीं बल्कि तीन स्थानों पर डस लिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, तब तक सांप झाड़ियों में छिप गया।

परिजन तत्काल राधिका को करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया। अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान राधिका मांझी ने दम तोड़ दिया।

मृतका के पति फिरत राम मांझी ने बताया कि उनकी शादी को अभी केवल 10 माह हुए थे। राधिका मूलतः दरगा केराकछार की रहने वाली थी और आठ माह की गर्भवती थी। गर्भावस्था के दौरान उनका नियमित उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था।

परिजनों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से घर के आसपास बाड़ी में सांप दिखाई दे रहा था। फिरत राम मांझी खेती-किसानी और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

घटना की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने तहसीलदार को अवगत कराया। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button