Chhattisgarh

कोरबा में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने चाकू की नोक पर मारपीट कर छीना पर्स

कोरबा में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुरुडीह निवासी जितेंद्र कुमार मंगलवार रात ड्यूटी समाप्त कर बाल्को प्लॉट से अपने घर लौट रहे थे। लगभग 10:30 बजे कुरुडीह ओवर ब्रिज के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली।

बदमाश नकाब पहने हुए थे और काले रंग की बिना नंबर प्लेट की बेरो बाइक पर सवार थे। उन्होंने चाकू की नोक पर जितेंद्र से मारपीट की और उनके पास रखा पर्स छीन लिया जिसमें लगभग 2000 रुपये नगद थे। घटना के दौरान पीड़ित घायल हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर पूर्व में भी कई बार लूटपाट और मारपीट की घटनाएं घट चुकी हैं। लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन को इस सड़क मार्ग पर सीसी टीवी कैमरे तत्काल लगवाने चाहिए ताकि आम नागरिक और राहगीर सुरक्षित रह सकें।

सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button