Chhattisgarh

कोरबा में रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की तैयारी


कोरबा जिले में रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अंडरब्रिज और ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। राज्य शासन ने मड़वारानी, पताढ़ी और बालपुर अंडरब्रिज बनाने की मंजूरी दी है।


कोरबा व उरगा में ओवरब्रिज बना है, जबकि इमलीछापर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर खनिज न्यास और रेलवे के संयुक्त फंड से अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।


रेलवे प्रबंधन भी रेलवे क्रॉसिंग के फाटकों को बंद करने के लिए काम कर रही है। इसके लिए गति शक्ति यूनिट के नाम से अलग विंग भी बनाई है। इससे रेलवे फाटक में कर्मचारियों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।


इस योजना का लाभ लोगों को जरूर मिलेगा। इससे यातायात के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी और लोगों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।


इमलीडुग्गू व बरबसपुर में ओवरब्रिज के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा सिवनी उमरेली मार्ग पर भी अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।


रेलवे लाइन के विस्तार की प्रक्रिया भी चल रही है। इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज निर्माण करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे लोगों का विरोध भी नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button