कोरबा में रजत महोत्सव के अवसर पर एनटीपीसी का सामाजिक पहल केंद्र बना, दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण

कोरबा, 06 नवंबर । छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर, घंटाघर चौक कोरबा में एनटीपीसी द्वारा लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना। इस स्टॉल में एनटीपीसी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत किए जा रहे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों और उपलब्धियों का विशेष रूप से प्रदर्शन किया गया।
एनटीपीसी कोरबा के CSR एवं एनएफएनडीआरसी (NFNDRC) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पहल के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग (Artificial Limbs) प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना रहा।
कृत्रिम अंगों का वितरण छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने कर कमलों से किया। उन्होंने एनटीपीसी कोरबा द्वारा किए जा रहे इन सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाती हैं और दिव्यांगजनों के जीवन में नई आशा जगाती हैं।
कार्यक्रम में कलेक्टर कोरबा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में एनटीपीसी के CSR विभाग और प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस दौरान एनटीपीसी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कोल्हटकर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि, CSR विभाग के उप प्रबंधक विरेन्द्र कुमार देशमुख, सुश्री प्रियंका और आर.सी. बेन सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एनटीपीसी द्वारा किया गया यह सामाजिक योगदान रजत महोत्सव के अवसर पर जिलेवासियों के लिए विशेष रूप से यादगार बना।




