Chhattisgarh

कोरबा में महिला से दुष्कर्म और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा,12 अगस्त 2025: कोरबा जिले के चौकी कोरबी क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शिव भजन मार्को है, जो कि बागबुड़ी का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर मार्टिन जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और मना करने पर मारपीट की। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 149/2025, धारा 376(2)(एन), 506(2) भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री नीतिश ठाकुर और अनुभागीय अधिकारी श्री पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम में एएसआई सुरेश जोगी, आरक्षक संजय साहू, भीषम नारंग, विक्रम और रितेश शर्मा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button