Chhattisgarh

कोरबा में बिजली लाइन की चपेट में आने से ठेका कर्मी की मौत

कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती धरमपुर में एक दुखद घटना घटी। यहां एक ठेका कर्मी लाइनमैन सतीश अग्रवाल की आज सुबह बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सतीश चलती हुई लाइन में तार ठीक करने के लिए चढ़ा हुआ था, इसी दौरान वह विद्युत की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कर जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना कोरबा जिले में बिजली लाइन की चपेट में आने से होने वाली दूसरी मौत है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिनमें लोग बिजली लाइन की चपेट में आकर मारे गए हैं।

Related Articles

Back to top button