Chhattisgarh
कोरबा में बारिश के बाद सांपों का आतंक, बेबी कोबरा का रेस्क्यू

कोरबा जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सांपों के अंडों से बच्चे बाहर निकलने लगे हैं। ताजा मामला रामनगर का है, जहां ललित साहू के घर में एक बेबी कोबरा घुस गया था। घर वालों ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को सूचित किया, जिन्होंने टीम के सदस्य राजू बर्मन को भेजकर बेबी कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जितेंद्र सारथी ने बताया कि इस वर्ष का यह बेबी कोबरा का पहला रेस्क्यू था और अब लगातार अलग-अलग सांपों के बच्चे मिलेंगे। उन्होंने आगाह किया कि सांप के बच्चों को रेस्क्यू करते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे आक्रामक होते हैं और डर के कारण बाइट के समय पूरा जहर शरीर में छोड़ देते हैं।
Follow Us