कोरबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बलात्कार के आरोपी को 72 घंटों में गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोरबा, 7 अगस्त 2025: कोरबा पुलिस ने एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 72 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम धमेंद्र कुमार साहू उर्फ धन्नु पिता स्वर्गीय मुरित राम साहू उम्र 43 वर्ष है, जो मानिकपुर डीपरापारा का रहने वाला है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि आरोपी धमेंद्र साहू ने 2 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे के आसपास उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस आवेदन पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया और आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया।
पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 72 घंटों के भीतर आरोपी को हिरासत में लिया और विधिवत कार्यवाही की। आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से उक्त धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमबी पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चैकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में सउनि सुदामा प्रसाद पाटले, महिला प्रधान आरक्षक स्मिता बेक, महिला आरक्षक उमा श्याम के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कोरबा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।