कोरबा में पंडित मुकुटधर पाण्डेय चित्रकला प्रकोष्ठ का गठन

कोरबा। पंडित मुकुटधर पाण्डेय साहित्य समिति के तत्वावधान में कोरबा जिले में चित्रकला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ का नाम पंडित मुकुटधर पाण्डेय चित्रकला प्रकोष्ठ कोरबा रखा गया है।
चित्रकला प्रकोष्ठ के गठन के अवसर पर पंडित मुकुटधर पाण्डेय साहित्य भवन के संरक्षक यूनुस दानियालपुरी, संरक्षक कमलेश यादव, संरक्षक मुकेश कुमार चतुर्वेदी, अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, सचिव डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा, सहसचिव जगदीश श्रीवास उपस्थित थे।
चित्रकला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं: संयोजक – श्रीमती मनीषा अग्रवाल, सचिव – हरि सिंह क्षत्री, सहसचिव – कमल मजूमदार, कोषाध्यक्ष – श्री विवेक अग्रवाल, सहसंयोजक – श्रीमती आकांक्षा भिड़े, सुश्री दीक्षा देवांगन, सुश्री अलका साव। सलाहकार समिति में श्रीमती पुष्पा शांडिल्य, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, श्रीमती चित्रा देवांगन, रीता मित्तर, श्रीमती अंजलि प्रधान, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, सुभाष दास, दिव्या परमार, गौरीशंकर साहू, दयानिधि झन्कार, जसप्रीत कौर, माधुरी कँवर, अनिशा सिंघल, संदीप सारथी, दीपशिखा अरोरा, रेखा गुप्ता का नाम मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर पंडित मुकुटधर पाण्डेय साहित्य समिति के संरक्षकों ने जिले के कलाकारों को शुभकामनाएं दीं और जल्द ही चित्रकला प्रदर्शनी लगाने की घोषणा की।