Chhattisgarh

कोरबा में नहर में नहाने के दौरान युवक की मौत: पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा

कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमली डुग्गू नहर पुल के पास नहर में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अजय डे सुबह 7 बजे उठकर नहाने के लिए घर से निकला हुआ था। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा समाया।

आनन-फानन में कुछ लोगों ने अजय डे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह बह गया। परिजनों ने घटना की सूचना वार्ड पार्षद राधा मंहत को दी, जो मौके पर पहुंच कर पूर्व पार्षद सुफल दास मंहत ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना नगर कोतवाल एम बी पटेल और सिंचाई विभाग को दी।

पुलिस ने गेट बंद करने के बाद घटना के कुछ दूरी पर शव को बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमली डुग्गू नहर पुल के पास हुई है।

Related Articles

Back to top button