Chhattisgarh

कोरबा में दर्दनाक हादसा: 8 वर्षीय दीपेश साह की नाले में डूबने से मौत

कोरबा, 08 जुलाई। जिले के बालको थाना क्षेत्र के नेहरू नगर श्मशान घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। 8 वर्षीय दीपेश साह अपने दोस्त के साथ नहाने गया था, लेकिन नहाते समय अचानक नाले में पानी का जलस्तर बढ़ गया और दीपेश बह गया। स्थानीय लोगों ने अपनी जान बचाने की कोशिश की और मछली पकड़ने के जाल में फंसे बच्चे को बाहर निकाला।

मिली जानकारी अनुसार आज सुबह नहाते समय अचानक नाले में पानी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे दीपेश बह गया।घटनास्थल से कुछ दूर मछली पकड़ रहे स्थानीय लोगों के जाल में बच्चा फंस गया। लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता बृज किशोर साव राजमिस्त्री हैं और घटना के समय काम पर गए हुए थे।

बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह परिजनों का बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डूबना बताया जा रहा है।

कोरबा में इस तरह की घटनाएं
कोरबा जिले में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। देवपहरी जलप्रपात में डूबने से छात्र की मौत और नहर में नहाने के दौरान युवक की मौत जैसी घटनाएं हाल ही में हुई हैं ।

Related Articles

Back to top button