International

कोरबा में डेंगू प्रभावित 3 लोगों का उपचार जारी, इस वर्ष अब तक 14 लोग हो चुके हैं प्रभावित

एडीज मच्छर के काटने से होने वाला डेंगू लोगों को काफी समय तक परेशान करता है। वर्तमान में कोरबा जिले में डेंगू के तीन एक्टिव मामले आए हैं जिनमें मरीजों का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बीमारी की रोकथाम के लिए कई प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। विशेष तौर पर जलजमाव को लेकर लोगों को सावधान किया जा रहा है

डेंगू वायरस, अधिकतर एडीज़ मच्छरों द्वारा संचरित होता है, विशेष रूप से एडीज़ आएजेप्टी प्रकार के मच्छर से। ये मच्छर आमतौर पर 350 उत्तर तथा 350 दक्षिण अक्षांस पर, 1000 मीटर से कम ऊंचाई पर होते हैं। यह अधिकतर दिन के समय काटते हैं। इनके एक बार काटने से भी मानव संक्रमित हो सकता है। बारिश के मौसम में डेंगू के फैलने की आशंका ज्यादा होती है। जिले में ईश वर्ष अब तक 14 मामले आए हैं जबकि वर्तमान में तीन लोग उपचार प्राप्त कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग-अलग माध्यम से लोगों को जानकारी देने के साथ जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जाना जारी है कि अपने आसपास में अधिक समय तक पानी का जमाव बिल्कुल ना होने दें क्योंकि डेंगू के मच्छर यहां से ही पनपते हैं।

वर्तमान में जो मामले सामने आए हैं वह शहरी क्षेत्र के ही हैं। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले किधर है नियंत्रण की दिशा में जरूरी कोशिश की जा रही है।

बीते वर्षो में कोरबा जिले में मलेरिया और डेंगू के ज्यादा मामले सामने आते रहे हैं ।इसलिए कुछ खास इलाकों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। बीमारी से बचने के लिए जरूरत इस बात की है कि लोग अपने स्तर पर पर्याप्त सतर्कता बरतने पर ध्यान दें I

Related Articles

Back to top button