Chhattisgarh

कोरबा में ट्रांसपोर्टर को बंदूक दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, दो आरोपी पर केस दर्ज

कोरबा, 25 अक्टूबर । कोरबा में एक ट्रांसपोर्टर को बंदूक दिखाकर धमकाने और रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 22 अक्टूबर की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है। शिकायतकर्ता आयुष कुमार सिंह ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं। वह निहारिका फेस-01 स्थित दशहरा मैदान के सामने अपने ट्रेलर में बैटरी लगवा रहे थे। उसी दौरान अंचल अग्रवाल उर्फ जीनी और उसका साथी दीपक शर्मा वहां पहुंचे।

दोनों ने गाली-गलौज करते हुए आयुष के सीने पर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से 1500 रुपए निकाल लिए और ट्रेलर में आग लगाने की धमकी भी दी।

शिकायत पर सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों अंचल अग्रवाल उर्फ जीनी और दीपक शर्मा के खिलाफ धारा 296, 351(3) और 309(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अंचल अग्रवाल पर पहले से भी गैर-जमानती अपराध दर्ज है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button