Chhattisgarh

कोरबा में जीएसटी टीम की छापेमारी, कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर कार्रवाई

कोरबा । कोरबा के राताखार क्षेत्र में कबाड़ व्यवसायी मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के घर और गोदाम पर जीएसटी टीम ने छापा मारा। रायपुर से आई इस टीम ने बुधवार को दोपहर 1 बजे कार्रवाई शुरू की, जिसमें मुकेश साहू के घर और गोदाम के सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। गोपनीय तरीके से की जा रही इस कार्रवाई के कारण छापेमारी का स्पष्ट कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।

सर्विस टैक्स चोरी की आशंका पर छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी सर्विस टैक्स में चोरी की आशंका के तहत की गई है। टीम में चार सदस्य शामिल हैं जो दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही अलग-अलग पूछताछ भी कर रहे हैं। इस कार्रवाई के चलते कोरबा में कबाड़ व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया है।

पूर्व में भी हो चुकी है छापेमारी
सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब मुकेश साहू के ठिकानों पर जीएसटी टीम ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है, जिससे कबाड़ व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों में भी तनाव बढ़ गया है।

कबाड़ व्यवसाय पर कोरबा पुलिस की सख्ती
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिले में कबाड़ व्यवसाय पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कबाड़ व्यापार संचालित हो रहा है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button