Chhattisgarh

कोरबा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की बगिया कार्यक्रम का आयोजन 2 मार्च को

कोरबा, 28 फरवरी। जिला में माई जी फाउंडेशन सोसायटी के तत्वाधान में 2 मार्च को आयोजित होने वाला छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की बगिया कार्यक्रम का आयोजन अब दशहरा मैदान राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस 1 में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षिता पाण्डेय, नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर संजूदेवी राजपूत एवं पार्षद नरेन्द्र देवांगन अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

आयोजन में छत्तीसगढ़ी ललीज व्यंजनों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। सोसासटी की निधि तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से कोरबा के लोगों को रूबरू कराना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कोरबा के लोगों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और व्यंजनों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी नृत्य, संगीत और नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button