Chhattisgarh

कोरबा में खेत से मिला अधजला शव: गुप्तांग क्षत-विक्षत, इलाके में दहशत,करतला विकासखंड के औराई गांव के पास घटना, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत औराई के समीप उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ। शव की स्थिति अत्यंत भयावह थी। विशेष रूप से गुप्तांग क्षत-विक्षत पाए जाने से घटना ने और गंभीर रूप ले लिया है।

सूचना मिलते ही करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों ओर घेराबंदी कर साक्ष्य संकलन शुरू किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण कर रही है।

पुलिस आसपास के ग्रामीणों व किसानों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक की पहचान और घटना की संभावित वजहों का सुराग मिल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही जांच सही दिशा में आगे बढ़ पाएगी।

फिलहाल पुलिस हत्या, रंजिश या किसी अन्य गंभीर आपराधिक वारदात की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button