14 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की: कपड़े, कागज और बायो ग्रेटेड थैलियों का करें उपयोग : नपा

[ad_1]
हरदा32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिबंधित अमानक पॉलीथिन थैलियों पर नगर पालिका ने शुक्रवार काे 14 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की। करीब 30 किलो प्रतिबंधित अमानक पॉलीथिन थैलियां जब्त कर 16700 रुपए का जुर्माना किया। कार्रवाई के दाैरान नपा द्वारा दुकानदारों प्रतिबंधित अमानत पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने काे भी कहा।
पाॅलिथीन की जगह कपड़े, कागज अाैर बायो ग्रेटेड थैलियों का उपयोग करने काे कहा। सामान खरीदते लाेगाें से भी कपड़े, कागज अाैर बायो ग्रेटेड थैलियों का उपयोग करने काे कहा। इनके इस्तेमाल से पर्यावरण व प्रकृति को नुकसान नहीं होगा। आप लाेग जब भी बाजार जाएं तो अपने घर से कपड़े की थैली अवश्य रखें। दुकानदार से पॉलिथीन थैलियों में सामान देने का न कहें।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us