Chhattisgarh

कोरबा में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

कोरबा। जिले के कटघोरा में एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने आरोपी निरंजन खुसरो को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

आरोपी निरंजन खुसरो ने 23 अप्रैल 2021 को मृतक जगतपाल उर्फ बबलू के घर जाकर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का झूठा आरोप लगाया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी ने साक्षियों के बयान और तथ्यों के आधार पर आरोपी को दोषी पाया और 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अतिरिक्त लोक अभियोजक संजय कुमार जायसवाल ने शासन की ओर से पैरवी की और अभियोजन ने विश्वसनीय साक्ष्य प्रस्तुत कर मृतक के परिवार को न्याय दिलाने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी निरंजन खुसरो के खिलाफ थाना पसान में अपराध क्रमांक 44/2021 दर्ज किया गया था। न्यायालय के फैसले के बाद अब आरोपी को अपनी सजा काटनी होगी।

Related Articles

Back to top button