कोरबा में अवैध रेत परिवहन करने वाला 2 ट्रैक्टर जब्त: शासकीय भूमि पर मिट्टी पटाई में लगे JCB-टीपर भी जब्त

कोरबा । जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन की टीम ने ग्राम पोड़ी से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त किया है। इन्हें पाली थाने को सौंपा गया है। प्रशासन को लगातार अवैध रेत तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर एक संयुक्त टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।
इसी कड़ी में, पाली अनुविभाग के हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम बांधाखार में भी कार्रवाई हुई। यहां राजस्व टीम ने बिना अनुमति शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी पटाई कार्य में लगे एक जेसीबी और एक टीपर वाहन को जब्त कर हरदीबाजार थाने को सुपुर्द किया।
एसडीएम पाली ने बताया कि अनुविभाग में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे और रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन व परिवहन पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार, अवैध तस्कर मिट्टी भरकर शासकीय भूमि पर कब्जा करने की फिराक में थे, जिस पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी अवैध कब्जे और तस्करी का खेल चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन ने मानिकपुर क्षेत्र में कब्जाधारियों से कई एकड़ जमीन मुक्त कराई थी और वहां शासकीय भूमि का बोर्ड लगाया था।
इस कार्रवाई से जमीन दलालों में हड़कंप मच गया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं और जमीन विवाद को लेकर मानिकपुर चौकी में एक मामला भी दर्ज किया गया है। बता दें कि कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन और एसडीएम पाली रोहित सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुजीत कुमार पाटले की टीम ने यह कार्रवाई की।




