कोरबा में अवैध कबाड़ कारोबार पर रोक लगाने की मांग, पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन

कोरबा,15 नवम्बर 2025। जिले में फल-फूल रहे अवैध कबाड़/स्क्रैप कारोबार पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के निवासी गुलाम मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित शिकायत सौंपी है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि जिले में प्रशासनिक प्रतिबंध और पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध कबाड़ का कारोबार किया जा रहा है।
आवेदक ने बताया कि पावर हाउस रोड निवासी होने के नाते उन्हें जानकारी मिली है कि कोरबा जिले में स्क्रैप/कबाड़ का अवैध व्यापार प्रतिबंधित है, फिर भी मानिकपुर, ईतवारी बाजार, दर्री, रजगामार, राताखार, खरमोरा सहित कई स्थानों पर यह कारोबार खुलेआम संचालित किया जा रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि राताखार क्षेत्र में अवैध रूप से एक यार्ड तक बना दिया गया है, जिससे संचालकों में पुलिस कार्रवाई का कोई भय नहीं दिखता।
गुलाम मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चौकी/थाना क्षेत्रों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कोई प्रभावी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिसके चलते इस तरह का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवैध व्यापार से शासन को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय होकर चोरी-चकारी जैसे अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं।
आवेदनकर्ता ने पुलिस अधीक्षक महोदय से जिले में संचालित हो रहे सभी अवैध कबाड़/स्क्रैप कारोबार पर तत्काल रोक लगाने, संबंधित व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने तथा पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कठोरता से कानून लागू करने हेतु निर्देशित करने की मांग की है।
आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, पुलिस महानिदेशक रायपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज को भी भेजी गई है।




