Chhattisgarh

कोरबा में अंतरजिला धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 70 क्विंटल धान जप्त

कोरबा, 16 दिसंबर 2024: कोरबा जिले के बगदेवा चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां पड़ोसी जिले से लाए जा रहे 70 क्विंटल धान को जप्त कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार, चेक पोस्ट पर पहुंचे माल वाहन क्रमांक cg 10 be 0475 को रोक कर पड़ताल की गई, जिसमें ग्राम गिधौरी जिला बिलासपुर निवासी प्रह्लाद कुमार कश्यप द्वारा 70 क्विंटल (120 कट्टी) धान अंतरजिला परिवहन करना पाया गया।अंतरजिला से धान कोरबा जिले के पोड़ी पाली लाए जाने पर जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button