इच्छापुर क्षेत्र में केले से भरा मिनी ट्रक पलटा: 7 मजदूर घायल, घायलों ने कहा – रोड खराब होने के कारण हुआ हादसा

[ad_1]
बुरहानपुरएक घंटा पहले
इच्छापुर के पास केले से भरा मिनी ट्रक पलटने से 7 मजदूर घायल हो गए। शाम 6 बजे सभी को उपचार के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल लाया गया। घायलों के अनुसार रोड खराब होने के कारण गाड़ी गड्ढे में जाने से असंतुलित हुई जिसके कारण यह हादसा हुआ। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इच्छापुर से सटे देवहारी तालाब नागौरी रोड से केले से भरा मिनी ट्रक आ रहा था। इस दौरान मोड़ पर एक गड्ढे के कारण वाहन असंतुलित हो गया। जिसके कारण वाहन में बैठे 7 मजदूर घायल हो गए। इनमें दो महिलाएं भी है। सभी को चोंट आई है।
यह हुए घायल
घायलों में प्रतिभा निंबोरकर इच्छापुर, सागर भागवत इच्छापुर, आरिफ तड़वी इच्छापुर, असलम तड़वी इच्छापुर, कुसुम बाई, असलम तड़वी खेरखेड़ा, असलम तड़वी सिरपुर शामिल है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
संग्रामपुर में दीवार में दबने से मजदूर की मौत
वहीं एक अन्य दूसरे मामले में शेखा पिता पांडू निवासी संग्रामपुर के घर की दीवार गिर गई, जिसके कारण मजदूर की दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम करके घर लौटे थे और खूंटे से बकरी बांध रहे थे। तभी अचानक उन पर दीवार गिर पड़ी। ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
Source link