Chhattisgarh

कोरबा : मरीज के परिजनों से अभद्रता करने का आरोप लगा सुरक्षाकर्मी पर, मेडिकल कॉलेज में भारी अव्यवस्था का भी आरोप

कोरबा, 15 जून । कोरबा नगर के बिसाहू दास महंत मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एफिलेटेड होकर संचालित हो रहे हॉस्पिटल की व्यवस्था लगातार बिगड़ने का आरोप लगा इस पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं की पहले मेडिकल स्टाफ को लेकर खबरें आती रही और अब यहां के सुरक्षाकर्मियों के बुरे बरताव के कारण मरीजों के परिजन परेशान है। इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की गई है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों एक ग्रामीण के जीजा का चेस्ट और पेट में ऑपरेशन हुआ और इसके बाद से वार्ड में भर्ती हैं। दैनिक क्रिया और भोजन के लिए कम से कम तीन लोग की सहायता होती है। ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमने इस काम के लिए तीन लोगों की सहायता प्राप्त करने की कोशिश करी तो सुरक्षा कर्मी ने इस पर आपत्ति जताई और कहां की भीड़ ना बढ़ाई जाए। इस पर हमारा जवाब था कि अगर ऐसा काम नहीं हो सकता और फिर आप इस काम को कराइए। इस बात को लेकर यहां जमकर बहसबाजी हो गई। वार्ड में भर्ती अनेक मरीज ने आरोप लगाया कि उनके साथ भी इसी प्रकार की हरकत सुरक्षाकर्मियों के द्वारा की गई और एक चिकित्सक को भी भीतर घुसने से रोक दिया गया।

जानकारी के अनुसार इस प्रकार की परिस्थितियों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार बवाल हो रहा है और आए दिन शिकायतें हो रही है। मांग की जा रही है कि जिसको सुरक्षा संबंधी कार्यों का कांटेक्ट दिया गया है उसे व्यवस्था ठीक करने को कहा जाए।

Related Articles

Back to top button