Chhattisgarh

कोरबा: मकर संक्रांति पर साईं मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण, महापौर संजू देवी राजपूत रहीं उपस्थित

कोरबा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज 14 जनवरी को कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 में स्थित साईं मंदिर, रामसागर पारा के समीप श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने साईं बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित किया तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी श्री जय सिंह नेताम के सहयोग से किया गया, जिनके द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पूरी-सब्जी एवं तिल के लड्डू का प्रसाद तैयार कर वार्डवासियों एवं श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं एवं वरिष्ठजन शामिल हुए और साईं बाबा के जयकारों के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं।

इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत ने वार्डवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने विद्युत लाइन के खंभों में लाइटिंग की समस्या को महापौर के समक्ष रखा। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए महापौर श्रीमती राजपूत ने संबंधित विभाग से समन्वय कर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिससे वार्डवासियों में संतोष और विश्वास का वातावरण बना।

प्रसाद वितरण कार्यक्रम में लक्ष्मी चौहान, श्याम बाई नेताम, विमल जगत, जगबाई, मंजू मरावी, लक्ष्मी विश्वकर्मा, इतवारा महंत, वृंदा, मधु, बबीता गुप्ता, रचना गुप्ता, सपना गुप्ता, संजना पटेल, मालती तिवारी, अनीता तिवारी, श्वेता राठौर, विपेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी राठौर, रामा, अनिलगिरी, संतोष गुप्ता, विष्णु पटेल, चंद्रिका सोनी, हर्ष शेखर, परदेसी केसवानी, संतोष केसवानी, पवन विश्वकर्मा, संदीप, बृजेश सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सभी ने मकर संक्रांति के पर्व को सामाजिक एकता और आपसी सहयोग के संदेश के साथ मनाया।

Related Articles

Back to top button